• Sun. Aug 17th, 2025

UP News: कानपुर में 8वीं के छात्र की गला दबाकर हत्या, कार में जबरन खींचकर ले गए थे आरोपी

UP News: कानपुर में 8वीं के छात्र की गला दबाकर हत्या, कार में जबरन खींचकर ले गए थे आरोपीUP News: कानपुर में 8वीं के छात्र की गला दबाकर हत्या, कार में जबरन खींचकर ले गए थे आरोपी
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पनकी थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी. छात्र जब ठेला लेकर जा रहा था तभी कार सवारों ने उसे रास्ते में रोककर कार में खींच लिया और उसकी हत्या करके शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

ये मामला सजेती थाना क्षेत्र के गुरैयनपुर गांव का है, जहां रहने वाले प्रदीप निषाद के छोटे भाई की हत्या कर दी गई. प्रदीप ने बताया कि उसका छोटा भी कुलदीप निषाद आठवीं कक्षा का छात्र था वो पढ़ाई के साथ-साथ कैंब्रिज चौराहे पर गोलगप्पे का ठेला लगाता था.

आठवीं के छात्र को अगवा कर हत्या

13 अगस्त की रात को भी कुलदीप कैम्ब्रिज चौराहे के पास से रात लगभग 11 बजे घर के लिए लौट रहा था लेकिन रास्ते से ही ग़ायब हो गया. उसका ठेला चौराहे से लगभग 500 मीटर दूर कांशीराम की ओर लावारिस हालात में मिला. जिसके बाद भाई ने इसकी शिकायत पनकी पुलिस थाने में दर्ज कराई.

गुरुवार को कुलदीप का शव कानपुर देहात के शिवली में मिला. प्रदीप का आरोप है कि कार सवारों ने अपहरण करने के बाद उसके भाई की हत्या की है. पुलिस को एक CCTV का वीडियो मिला है, जिसमें कुलदीप ठेला लेकर घर की ओर जाता दिखाई दे रहा है, इसके बाद एक कार पीछे से आती है.

भाई ने इन पर जताया था शक

कार ठेले को ओवरटेक करते हुए आगे रुक जाती है. जिसमें से कुछ लोगों ने उसे खींचकर कार में डाल लिया और उसकी हत्या करके शव को कानपुर देहात के शिवली में फेंक दिया. प्रदीप ने कहा कि मृतक जहां ठेला लगाता था वहां चाऊमीन का ठेला लगाने वाले राजन और फलूदे की दुकान वाले प्रशांत के साथ विवाद था.

उन्होंने कहा कि दोनों ने कुलदीप के ठेले लगाने पर आपत्ति जताई थी. दो दिन पहले उनका उसके साथ विवाद भी हुआ था. प्रदीप ने आशंका जताई है कि ठेले के विवाद में ही उसके भाई की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *