Report By-Kausar Alam Noida (UP)
यूपी के ग्रेटर नोएडा में ब्रांडेड कंपनी के रैपर लगाकर नमक व चाय की पत्ती के नाम पर भोली भाली जनता का बेवकूफ बनाकर गोरख धंधे में लिप्त माफिया चोरी छिपे कारोबार को अंजाम दे रहे थे लेकिन इसी बीच मुखबिर की सूचना पर नोएडा पुलिस ने जब छापेमारी की तो वहाँ से सैकड़ो नमक की थैली व चाय की पत्ती पुलिस ने बरामद की है।
TATA के पैक में बेच रहे थे नकली नमक और चायपत्ती आरोपियों के पकड़े जाने से पता चला कैसे करें असली और नकली की पहचान । आरोपी के पास से टाटा टी प्रीमियम के 12 खुले हुए कट्टे, टाटा नमक के 45 सील कट्टे, टाटा नमक के 10 खुले कट्टे , टाटा टी प्रीमियम खाली पैकिंग वाली 1490 पन्नी , टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, पैकेट बनाने वाली एक मशीन, वजन करने वाली मशीन आदि बरामद किए गए ।
आपको बता दे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में गैर ब्रांडेड चाय और नमक जब्त किया गया है जो टाटा ब्रांड के नाम से बाजार में बेचे जाने के लिए था । दादरी पुलिस ने कहा कि आरोपी को भी पकड़ा गया है और उसपर धोखाधड़ी एवं कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है । वही अधिकारी ने कहा कि आरोपी तरूण जैन उर्फ तन्नु को स्थानीय दादरी थाने के अधिकारियों ने पकड़ा । आरोपी को दादरी में रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया गया जो नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी के रैपर में पैक कर बेच रहा था ।6 महीने से चला रहे थे फर्जी कारोबारउन्होंने बताया कि उसके पास से टाटा टी प्रीमियम के 12 खुले हुए कट्टे, टाटा नमक के 45 सील कट्टे, टाटा नमक के 10 खुले कट्टे , टाटा टी प्रीमियम खाली पैकिंग वाली 1490 पन्नी , टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, पैकेट बनाने वाली एक मशीन, वजन करने वाली मशीन आदि बरामद किए गए । पकड़ा गया आरोपी तरुण जैन गौतमबुद्धनगर के दादरी का रहने वाला है । वह मकान में नकली नमक और चाय को लाकर रखता था । इसके बाद पैकिंग करके मार्केट में बेचने का धंधा करीब 6 महीने से कर रहा था । इससे पहले यह गैंग हरियाणा के फरीदाबाद में नकली कारोबार का धंधा करती थी । वहां से ये आरोपी जेल जा चुके हैं ।