यूपी के गोरखपुर में आस्था और श्रद्धा का पर्व मकरसंक्रांति आज पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया गया इस मौके पर आज गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ मंदिर में बाबा को खिचड़ी चढाई गई ।बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए दूरदराज से आये श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही।और उन्होंने अपनी श्रद्धा को कुछ यूँ व्यक्त किया ।
वहीँ गोरक्ष्पीठाधिस्वर आदित्यनाथ ने इस पर्व के महत्व के बारे में बताया।ये नजारा है गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का जहाँ उमड़ी ये भीड़ बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए लगी है।हर वर्ष की भांति इस साल भी दूर दराज से आये श्रद्धालु बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के लिए पूरी रात लाइन में खड़े रहते है और अपना नम्बर आते ही बाबा की प्रतिमा के सामने चावल दाल चढ़ा कर बाबा की जयकार करते है ।बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के महत्व के बारे में दिल्ली से आये कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करते है।
वही बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की महत्वता के बारे में बताते हुए गोरखपीठाधिस्वर महंत आदित्यनाथ ने कहा कि खिचड़ी सूर्योपासना का पर्व है और ये परंपरा सदियों से चली आ रही है ।यहाँ लाखो की संख्या में श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने आते है ।हमारा प्रयास होता है कि सभी श्रद्धालुओं को अच्छी व्यस्था मिल सके।आधुनिकता के इस युग में भले ही सब कुछ बदल रहा हो लेकिन आस्था और विश्वास आज भी सब पर भारी है तभी तो इस कड़ाके की ठण्ड में पूरी रात जागकर लंबी कतारों में खड़े होके अपनी बारी आने पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढाते है।