Report By-Waheed Ahmad Mahoba (UP)
यूपी के महोबा में कृषि सूचना तंत्र के सुद्रढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत महोबा जिले के जैतपुर विकास खण्ड में एक दिवसीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। मेले में किसानों को उन्नत कृषि और मृदा परीक्षण के साथ साथ गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। जनपद के किसानों की उन्नत कृषि के साथ उनकी आय को बढ़ाने के उद्देश्य से जैतपुर विकासखंड सभागार में ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। कृषि मेले का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी मूलचंद सिंह और प्रगतिशील कृषक रमेशचन्द्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम में डॉ हरी प्रकाश नामदेव ने श्री अन्न के फायदों को गिनाते हुए इनकी पैदावार करने की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को ड्रोन से यूरिया छिड़काव की जानकारी किसानों को दी। कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी तथा जैविक खेती,प्राकृतिक खेती,कृषि यंत्रीकरण,आत्मा योजना,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना और सोलर पंप योजना आदि की जानकारी किसानों को विस्तृत रूप से दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर रामसेवक चौरसिया पूर्व प्रधान वैज्ञानिक एनबीआरआई लखनऊ द्वारा किसानों को उन्नतशील तकनीकी अपनाते हुए अधिक उत्पादन लेकर आए बढ़ाने , कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ ब्रजेश पांडेय द्वारा औद्यनिक फसलों की खेती अपना कर आय बढ़ाने की जानकारी किसानो को दी। जितेंद्र शुक्ला प्रभारी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा किसानो को मृदा परीक्षण की जानकारी दी। गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी भी दी गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा मेला प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर उनसे जानकारी ली एवं कार्यक्रम आयोजन की सराहना की l कार्यक्रम में जयनारायण चन्सोरिया, जिला सलाहकार राष्ट्रीय खाद्दय सुरक्षा मिशन, कृषि विभाग के कालका प्रसाद, जगदीश कुर्मी,राजकुमार, पवन,दलपत, वीरेंद्र और शुभम मिश्रा और समस्त कर्मचारी सैकड़ो किसान मौजूद रहे।