• Sun. Jan 11th, 2026

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर नया अपडेट, 23 दिसम्बर को जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। मतदाता सूची का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है और राज्य निर्वाचन आयोग 23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची सार्वजनिक करेगा। इस प्रक्रिया के तहत जिलों में 90.76 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने का अभियान चल रहा है, ताकि एक शुद्ध और सटीक मतदाता सूची तैयार की जा सके।

वर्तमान में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में करीब 12.43 करोड़ मतदाता दर्ज हैं। आयोग के अनुसार अंतिम मतदाता सूची 6 फरवरी को जारी की जाएगी। इससे पहले गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची से जुड़ी अहम जानकारियां साझा करेगा।

उन्नाव जिले में इस बार पंचायत चुनाव नए मतदाताओं की वजह से खास माने जा रहे हैं। वर्ष 2021 की तुलना में अब तक 2,91,822 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जबकि 2,22,151 नाम हटाए जाने के बाद शुद्ध रूप से 69,671 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 21,31,587 तक पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक, सूची से हटाए गए नामों में डुप्लीकेट, मृतक या पहले से पंजीकृत मतदाता शामिल हैं। वहीं नई सूची में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले और पहले से सूची में शामिल न हो पाए मतदाताओं को जोड़ा गया है। संशोधन सूची में कुल 38,931 नाम दर्ज किए गए हैं।

जिले के 16 ब्लॉकों की 1,037 ग्राम पंचायतों में 4,21,781 मतदाता डुप्लीकेट पाए गए थे, जिनमें से जांच के बाद 3,55,946 नाम सही पाए गए, जबकि 47,352 नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि अंतिम प्रकाशन तक मतदाताओं की संख्या में और इजाफा हो सकता है, जिससे इस बार के पंचायत चुनाव पहले से अधिक अहम और दिलचस्प होने की उम्मीद है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *