• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-महोबा अस्पताल में मरीज़ों को मिलेगा जल्द लाभ ,ट्रामा सेंटर के लिए अवमुक्त हुई 47.09 करोड़ की धनराशि

यूपी के महोबा जनपदवासियों को 200 बेड के ट्रामा सेंटर के लिए शासन से स्वीकृति मिलने के बाद पहली किस्त के रूप में 47.09 करोड़ की धनराशि सरकार के द्वारा अवमुक्त की गई है जिससे लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद बढ़ गई है। लंबे समय से जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग की जा रही है।

पूर्व में सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोजने के लिए प्रशासन से प्रस्ताव मांगा और पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया। निवेशक न मिलने से पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेज का मुद्दा लटक गया जिसके बाद खनिज न्यास निधि से सरकारी मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर की मांग ने जोर पकड़ा। सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ बृजेश पाठक ने 200 बेड के ट्रामा सेंटर के लिए 47 करोड़ से अधिक की रकम स्वीकृत की है। नगर में कान्हा गोशाला के पास 29 एकड़ जमीन में ट्रामा सेंटर का निर्माण एक अरब से अधिक लागत से कराया जाना है।

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की अधिवक्ता सीमा पटनाहा ने ट्रामा सेंटर की मांग उठाते हुए पिछले दिनों डिप्टी सीएम डॉ बृजेश पाठक से मुलाकात की थी जिस पर डिप्टी सीएम ने मामले को गंभीरता से लिया था। समय- समय पर अधिवक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी ट्रामा सेंटर के निर्माण की मांग उठाई जाती रही है। शासन की ओर से महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा को पत्र जारी कर ट्रामा सेंटर के लिए किस्त जारी करने के निर्देश दिए गए जिसके बाद पहली किस्त जारी कर दी गई है। बताया कि 134.55 करोड़ की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जाना है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *