Report By-Vishal Tripathi Auraiya (UP)
यूपी के ओरैया ज़िले में बदलते मौसम में अपने बच्चों का इस तरह करें बचाव,देखिए क्या कहते हैं बाल रोग विशेषज्ञ। मौसम बदलने पर बच्चों को आमतौर पर वायरल बुखार, सर्दी खांसी,इन्फेक्शन और अन्य संक्रमण होने लगते हैं।ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है। ऐसे में पेरेंट्स को बच्चे की देखभाल व जीवनशैली का विशेष ध्यान रखना पड़ता है,ताकि बच्चे कमजोर न हों और बीमार न पड़ें।इन सभी बातों का ख़्याल रखने के दौरान चिकित्सकीय सलाह बेहद आवश्यक है।
आज आइसीएन की टीम ने बाल रोग विशेषज्ञ से बात करते हुए बीमारी से बचाव के लिए जानकारी ली।दिबियापुर स्थित डॉक्टर जीपी चौधरी ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों के लिए प्रमुख चीजें बेहद आवश्यक है।गर्म कपड़े से शरीर को ढंकना व हल्दी वाले दूध का सेवन कराना आवश्यक है।बीमारी के दौरान त्वरित डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए आदि बातों को गहनता से समझना चाहिए।तब होती है बच्चों की असली देखभाल।उन्होंने बताया कि फिलहाल ज्यादा गंभीर हालत में अभी बच्चे नहीं आ रहे हैं सामान्य सर्दी खांसी और वायरल से ग्रसित बच्चों का आना हो रहा है।जो प्रथम उपचार से स्वस्थ हो जाते हैं लेकिन बच्चों की देखभाल में यदि पैरेंट्स लापरवाही बरतते हैं तो बीमारी गंभीर भी हो सकती है।