• Thu. Nov 21st, 2024

UP- पीएम नरेंद्र मोदी ने मऊ- मेमू ट्रेन का किया वर्चुअल शुभारंभ, मेमू ट्रेन विकास का पहिया:ए. के.शर्मा ,कैबिनेट मंत्री

यूपी के मऊ जनपद में आज दोहरीघाट से मऊ तक जाने वाली नई मेमू ट्रेन को मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज तीन बजे वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। दोहरीघाट स्टेशन पर कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने जनपदवासियों का प्रतिनिधित्व किया। लगभग 300 करोड रुपए की इस परियोजना के संचालन से दोहरीघाट, बड़रांव, घोसी ब्लाक क्षेत्र के एक लाख आबादी को सस्ते आवागमन की सुविधा मिलेगी साथ ही स्थानीय उत्पादों की पहुंच अन्य प्रमुख शहरों तक होने में सुविधा होगी।सोमवार को प्रधनमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।

प्रधनमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह ट्रेंन मऊ जनपद के दोहरीघाट, अमिला, कोपागंज, घोसी के साथ ही गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज, हाटा और गगहा के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। इससे लोगों के आवागमन में सुविधा होगी, तो व्यपरियो को समान ले जाने और लाने में भी आसनी होगी। वहीं कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह ट्रेंन पूरे क्षेत्र के विकास का पहिया है। इस बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेंन से दोहरीघाट सहित आसपास और गोरखपुर जनपद के दक्षिणाचल के लोगों के लिए यातायात का सुगम साधन होगी। दोहरीघाट की दाल, गोठा की भेली और बड़हगंज वासियों के लिए बहुआयामी सबित होगी। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी, बड़हलगंज चेयरमैन महेश उमर, ब्लाक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप कुमार राय उर्फ राजू, पूर्व प्रत्याशी योगेंद्रनाथ राय, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व मंत्री उत्पल राय,क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, रेलवे सलाकार समिति के सदस्य विनय राय बंटी, प्रवीण गुप्ता, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *