Report By-Vivek Dubey Etawah (UP)
यूपी के इटावा में एक शाम कवि कुमार विश्वास के नाम,पर कुमार विस्वास ने कविताओं के माद्यम से श्रोताओं का जीता दिल वही राम मंदिर को किसने बनवाया उसको लेकर कविता के रूप में कह गेये अपनी बात ।
राम मंदिर बनवाने पर कहा कि की कोई कहता है राजनीतिक दल ने बनवाया,कोई कहता है प्रधानमंत्री के संकल्प ने बनवाया दिया योगी जी ने बनवाया किसी प्रधान मंत्री व योगीजी में इतना साहस नही है कि भगवान का घर बनवा दे ,त्रिलोक के स्वामी ने इस लोक में अपने दरवाजे को दो ईट सीधी करने का अदिकार हम में से तुच्छ लोगो को दिया ये बहुत बड़ी बात होने की बात कही।
वही कविताओं के माद्यम से कहा कि सत्ता कुछ भी करती रहे लेकिन जनता का वर्चस्व सदा ऊपर रहने की बात कहते नजर आए कुमार विश्वास,कहा जब 14 साल पहले जब में इस मंच पर आया था तो बड़ी खटना हुई थी वही मीडिया के ऊपर चुटकी लेते हुए बोले कि भाजपा के कार्यक्रम में कुमार विश्वास आया है 2024 के को लेकर कुछ मुंह से निकले तो खबर में चलाएंगे की दिए कुमार ने संकेत,तो वही एनकाउंटर में कार पलटने विकास दुबे मारे जाने को लेकर कविताओं में पुलिस की भी खिंचाई करते नजर आए कुमार विश्वास,जिसके बाद अपनी जिस कविता से ख्याति प्राप्त की उस कविता को गाकर लोगो मे जोश भरते नजर आए कुमार विश्वास ।