• Sat. Jan 24th, 2026

UP : घर से लापता हुईं तीनों नाबालिक सगी बहनों को पुलिस ने 48 घंटों के भीतर चित्रकूट से किया बरामद…

Chitrakoot : यूपी के कौशाम्बी में 2 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुई तीनों नाबालिक सगी बहनों को पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर चित्रकूट जिले से बरामद कर लिया है। इस प्रकरण को लेकर क्षेत्राधिकार सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने प्रेस वार्ता कर घटना का अनावरण कर दिया है।

कौशाम्बी के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के रसीदमई गांव के रहने वाले मनोज कुमार सरोज की बेटियां रुचि उम्र 12 वर्ष,बिनीता उम्र 10 वर्ष एवं सुनीता उम्र 6 वर्ष रहस्यमई ढंग से दो दिन पहले लापता हो गईं थी जिसकी सूचना पर कड़ा धाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज बच्चियों के खोजबीन शुरू कर दी थी। गायब हुई तीन नाबालिक बच्चियों को सूचना मिलने के 48 घंटों के अंदर पुलिस ने बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया है। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि लापता हुई तीनों नाबालिक बच्चियां मां की डांट और मारपीट से नाराज होकर चित्रकूट चली गई थी।इससे पहले भी पिता के साथ चित्रकूट घूमने जा चुकीं थी जो कि उनके दिमाग में वह दृश्य बना हुआ था जिसके चलते वह दोबारा वहां बस के माध्यम से पहुंच गई थी ,लापता हुई तीनों नाबालिक बच्चियों को सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद चित्रकूट से सकुशल बरामद कर लिया गया है। Watch This Video :

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)