Report By : Himanshu Garg (UP Politics)
2024 लोकसभा चुनाव के दरमियान उत्तर प्रदेश की सियासत में एक अलग ही भूचाल आया हुआ है। यहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, अपने जन्मदिन के दिन मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधत करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव को गिरगिट बताया था। जिसका जवाब अब अखिलेश ने देते हुए कहा कि है समाजवादियों ने मायावती को हमेशा सम्मान देने का काम किया है। अखिलेश ने रंग बदलने वाली बात पर आगे ये भी कहा कि शायद बहनजी पर कहीं से कोई दबाव आया है। दबाव की वजह से वो आजकल कुछ न कुछ बोल रही हैं।
इस दौरान अखिलेश ने ये भी कहा है कि इंडिया ब्लॉक को मजबूत होना चाहिए… हमारी तो कोशिश रही है कि सभी दलों को जोड़ने का काम हो… गठबंधन कैसे मजबूत हो हमारी कोशिश यही रहेगी… हमारी कोशिश है कि और दल भी हमारे गठबंधन में जुड़ें। मुझे तो वो समय याद है जब समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि देश का पीएम उस वर्ग से हो, जिन्होंने हजारों सालों तक बुराइयां झेली हों… सपा तो उनको पीएम बनाने का सपना देख रही थी।
आज होगी बैठक
बताते चले कि कांग्रेस की इंडिया ब्लॉक के लिए अगली बैठक आज यानी 17 जनवरी को समाजवादी पार्टी के साथ होगी। वहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय लोक दल से सीधे बात नहीं करेगी। रालोद से गठबंधन सपा के जरिये ही होगा। क्योंकि वह प्राथमिक सहयोगी है। वहीं दूसरी तरफ सीट बंटवारे की घोषणा करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन सकता है तो AAP के साथ सीटों के तालमेल की घोषणा से पहले एक और दौर की बैठक होने वाली है।