• Tue. Jul 1st, 2025

UP Politics : जयंत चौधरी को लेकर सपा नेता ने दिया बड़ा बयान कहा- ‘फर्क नहीं पड़ता RLD कहां जा रही है…’

ByIcndesk

Feb 9, 2024
Report By : Himanshu Garg (UP Politics)

2024 लोकसभा चुनाव से पहले दल बदलने का दौर शुरु हो चुका है। एक तरफ INDIA गठबंधन को झटका देते हुए बिहार के CM नीतीश कुमार ने NDA का दामन थाम लिया तो वहीं दूसरी तरफ अब राजनीति के चर्चा का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल आने वाले दिनों में एनडीए में शामिल होने वाली है। लेकिन इन सियासी अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहां जा रहा है उससे FINAL होने दो देखते हैं .. जनता बड़ी है .. चुनाव के समय कोई आता और जाता है तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

आगे रामगोपाल यादव ने कहा कि जयंत चौधरी का वोट पहले ही भाजपा में जा चुका है। ये चुनाव आने वाला है और जनता ही तय करती है कि कौन नेता है कौन नहीं है। चुनाव के वक्त जो आता-जाता है वो कोई मायने नहीं रखता है। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर रामगोपाल ने कहा कि उनका चरित्र ही भागने वाला रहा है और हो सकता है कि वो फिर वापस आ जाएं।

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने जयंत चौधरी को लेकर कहा था कि वो हमारे साथ हैं। “आरएलडी की गठबंधन की फर्जी अफवाह बीजेपी चला रही है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आरएलडी हमारे साथ है और आगे चुनाव में भी हमारे साथ ही रहेगी। हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे।”

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *