Report By : Himanshu Garg (UP News)
2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पार्टी के नेताओं को साफ कह चुका है कि किसी भी धर्म को लेकर कोई विवादित बयान नहीं देना है। लेकिन ना जाने क्यों बार-बार सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे है। आलम ये हो गया है कि अब स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आने लगी है। दरअसल, सपा विधायक और पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इसी वजह से वो ऐसे बयान दे रहे हैं। पार्टी की नसीहत के बावजूद भी वो मान नहीं रहे हैं। यहां आपको ये भी बता दें कि मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं जो ब्राह्मण चेहरे के तौर पर बड़े नेता माने जाते है।
गौरतलब है कि हिंदू धर्म पर अपने बयानों के चलते स्वामी प्रसाद का जगह-जगह विरोध होता रहता है। कुछ दिन पहले ही कौशांबी जिले में उनका हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध करते हुए गाड़ी पर स्याही फेंक दी थी। साथ ही उनको काले झंडे दिखाए थे।