Report By : Himanshu Garg (UP Politics)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में एंट्री करते ही विपक्ष के नेताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने ये आई है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और आरएलडी के बीच अलायंस के फॉर्मूले पर बात बन गई है। किसी भी वक्त सीट अलायंस का ऐलान किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी और आरएलडी में गठबंधन तय हो गया है। वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आरएलडी 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ये दो सीटें बागपत और बिजनोर है। दोनों दलों के बीच गठबंधन का ऐलान दो से तीन दिन में कर दिया जाएगा।
क्या फेल हो जाएगा विपक्षी दलों का दावा ?
गौरतलब है कि जब से ये खबर फैली है कि जयंत चौधरी BJP में शामिल होने वाले है उसके बाद से ही विपक्षी दल लगातार ये दावा करता नजर आ रहा है कि जयंत चौधरी और उनकी पार्टी RLD ‘इंडिया’ ब्लॉक का हिस्सा है और आम चुनाव में मिलकर लड़ेंगे। हालांकि, अभी तक जयंत की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।