Report By : Himanshu Garg (Political News)
2024 लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारे में ये चर्चा अब तेज होने लगी है कि INDIA गठबंधन टूटने वाला है। कारण, जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी ने यूपी में आरएलडी को चार लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है। जिसके बाद से ही चर्चाएं होने लगी है कि आरएलडी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूटने वाला है। पता चला है कि बीजेपी ने जो 4 सीटें आरएलडी को ऑफर की हैं, उनमें कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी चाहती थी कि उसके उम्मीदवार मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर लोकसभा सीटों पर आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ें।
लखनऊ में हुई थी मुलाकात
बताते चले कि काफी समय पहले जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की लखनऊ में मुलाकात हुई थी। जिसमें सात सीटों पर डील की गई। इन 7 सीटों में बागपत, मुजफ्फरनगर, कैराना, मथुरा और हाथरस तो तय हैं लेकिन दो सीटों पर अभी भी नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
इस सीट को लेकर दोनों पार्टी के बीच खींचतान
वहीं मुजफ्फरनगर में प्रत्याशी को लेकर सपा और आरएलडी में खींचतान मची हुई है। समाजवादी पार्टी चाहती है की हरेंद्र मलिक को वहां से आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ाया जाए। लेकिन आरएलडी के कई नेता इसके विरोध में हैं और नहीं चाहते की हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर की सीट दी जाए।