यूपी के अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है और 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला अपने घर में विराजमान होंगे भगवान राम लला का मंदिर कैसा बन रहा है मंदिर में कितने दरवाजे होंगे और उन दरवाजा को कैसा बनाया जा रहा है इन सब को जानने के लिए हमने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता से बातचीत की बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रामलला के मंदिर में 44 दरवाजे होंगे जिसमे 14 दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी ।
30 दरवाजे पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी और भगवान राम लला के सिंहासन पर भी चांदी की परत चढ़ाई गई है यानी कि जहां पर भगवान राम लला विराजमान होंगे उस सिंहासन को चांदी की परत से बनाया गया है यानी जब भगवान राम लला के भक्त भगवान राम लला का दर्शन करें तो उनको दूर से ही भगवान रामलला का अद्भुत दर्शन मिले इस तरीके से भगवान रामलला के सिंहासन को भी बनाया गया है रामलला का मंदिर का जो निर्माण कार्य है मंदिर निर्माण कार्य में गर्भ ग्रह बन करके पूरी तरह तैयार हो गया है और प्रथम फ्लोर में 80% तक का कार्य पूरा कर लिया गया है यानी कि अब इंतजार है भगवान राम लला के मंदिर में विराजमान होने का भगवान राम लला अपने मंदिर में जल्दी से जल्दी विराजमान हो यही वजह से दिन-रात मजदूर लगा करके राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है आईये आपको दिखाते हैं राम मंदिर में लगने वाले दरवाजा की अद्भुत तस्वीर इन तस्वीरों देख सकते हैं कि किस तरह से सोने की परत चढ़ाई जा रही है जिन दरवाजा पर सोने की परत चढ़ाई जा रही है यह दरवाजे की लकड़ी महाराष्ट्र से लाई गई है इस लकड़ी की खास बात यह है कि वर्षों वर्षों तक इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ सकती है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर में 44 दरवाजे लगेंगे 14 दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी यह दरवाजे गर्भ गृह में प्रमुख दरवाजे होंगे जो प्रमुख दरवाजे होंगे वह स्वर्ण जड़ित रहेंगे इन दरवाजों पर परत चढ़ाने के लिए दिल्ली के कारीगर कार्य कर रहे हैं वहीं निर्माण कार्य पर बताया कि गर्भ ग्रह बन करके तैयार हो गया है भगवान राम लला का सिंहासन भी बन करके तैयार हो गया है सिंहासन पर भी चांदी की परत चढ़ाई गई है और गर्भ ग्रह पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है और वही प्रथम फ्लोर में भी 80% से ज्यादा कार्य पूरा कर लिया गया है छत का काम बाकी है और जो छत का कार्य है वह मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा