• Sun. Dec 22nd, 2024

UP : मिर्ज़ापुर में इस माह प्रधानमंत्री कर सकते हैं विंध्य कारिडोर का लोकार्पण !

ByICN Desk

Feb 11, 2024

Report By :Vidya Prakash Bharti (Mirzapur UP)

Mirzapur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंतिम सप्ताह में विंध्य कॉरिडोर का लोकार्पण कर सकते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। मंदिर के परिक्रमा पथ का काम पूरा हो चुका है। फसाड, गलियां, बिजली व खंभों की नक्काशी का काम चल रहा है। 331 करोड़ लागत वाली योजना के अंतर्गत परक्रिमा पथ निर्माण से लेकर मंदिर के चारों तरफ परिकोट का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य भी समाप्ति की ओर हैं। अब सभी कार्या को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो 25 से 29 फरवरी के बीच कॉरिडोर का लोकार्पण हो सकता है। इसी के साथ फतहां स्थित पुलिस अधीक्षक आवास के सामने बने नए गंगा घाट का भी लोकार्पण हो सकता है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *