यूपी के रायबरेली में तीन दिवसीय “रायबरेली महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया।”रायबरेली महोत्सव” का आयोजन पहली बार हो रहा है जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
“रायबरेली महोत्सव” का आयोजन शहर के जीआईसी ग्राउंड में किया जा रहा है, जहां गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस महोत्सव का उद्देश्य रायबरेली के बारे में न सिर्फ रायबरेली के लोगों को बोल की विश्व को रायबरेली की लोककला,संस्कृति, दर्शनीय स्थल व रायबरेली के बारे में परिचय कराना है।
मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा,कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी की सकारात्मक सोच का नतीजा है,कि आज हर जिले में सांस्कृतिक महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। उसी के परिप्रेक्ष्य में “रायबरेली महोत्सव” का आयोजन किया गया है। पहले यह आयोजन गिने चुने एक दो जिलों में हुआ करता था। सांस्कृतिक महोत्सव के माध्यम से रायबरेली की लोक कला संस्कृति के बारे में लोग दूर-दूर तक जानेंगे,इसके साथ ही रायबरेली के उत्पाद को भी बेचने का एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। आज “रायबरेली महोत्सव” में सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल आ रही है जिनको सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होंगे।