• Mon. Feb 24th, 2025

UP-राय बरेली में सिक्का स्पोर्ट्स क्लब ने जीती रायबरेली प्रीमियर लीग की खिताबी जंग

यूपी के राय बरेली में यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के खिताबी मुकाबला सिक्का स्पोर्ट्स क्लब व निर्मल हॉस्पिटल स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया,जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्का स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्मल हॉस्पिटल स्पोर्ट्स क्लब 131 रन ही बना सकी, इस प्रकार मैच सिक्का स्पोर्ट्स क्लब ने निर्मल हॉस्पिटल को 20 रनो से हरा कर रायबरेली प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया।

इस मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए रुद्रेश तिवारी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक राम लाल अकेला ने किया व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

फाइनल में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेंद्र सिंह उर्फ डबल्यू सिंह रहे, जिन्होंने विजेता टीम को 51,000 रुपए नगद, उपविजेता टीम को आयोजन समिति की तरफ से 41,000 रुपए नगद के साथ ही साथ सोशल एवेन्यू की तरफ से ऋषभ सिंह ने मैन ऑफ द सीरीज शिवा सोनकर को एल ई डी टीवी, संतोष सिंह चौहान की तरफ से बेस्ट बैट्समैन उत्कर्ष पाल को फ्रिज, शिवांशु बाजपई की तरफ से बेस्ट बॉलर अनुज पाल को वाशिंग मशीन दिया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर , डॉक्टर बृजेश सिंह, डॉक्टर एस के पांडेय, अबू युसूफ, जितेंद्र कुमार, तारा चंद्र, मोहम्मद अयाज़, नदीम सिद्दीकी, सरवर अहमद, नितिन बजाज, गौरव त्रिवेदी के साथ ही साथ भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *