Report By-Sudhir Tripathi Raebareli(UP)
यूपी के राय बरेली में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है। ऐसे में नेताओं का आवागमन तेज हो गया है। जहां विपक्ष के नेताओं में रणनीतिक तैयारी शुरू कर दी है, वहीं भाजपा ने अपने मंत्री नेताओं व सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता के बीच रहने तथा उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े होने के निर्देश जारी किया है। रायबरेली में लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह ने इंडिया कोर न्यूज़ से बात करते हुए बताया,कि इस बार भाजपा उत्तर प्रदेश में सभी सीट पर अपना परचम लहरायेगी और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट हमारे प्रधानमंत्री जी ही रहेंगे।
उन्होंने विपक्ष के बारे में बताया,कि विपक्ष का हश्र जैसे अन्य राज्यों के चुनाव में हाल ही में सभी ने देखा, वैसा ही आम चुनाव 2024 में विपक्ष का हाल होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष तो एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया था और क्या हाल हुआ वह नतीजे में सबके सामने आया। विपक्ष अपना काम करें और भाजपा अपना काम करेगी। भाजपा जनता के बीच में रहकर उनके सुख-दुख और दर्द में हर समय खड़ी रहने वाली पार्टी है, जो जनता से वादे करती है उन्हें पूरा करती है। ऐसे में जनता का भरोसा योगी जी व मोदी जी ने जीता है, और जनता उन्हें अपना मत देकर उन्हें सम्मान देती है।