Report by-Sudhir Tripathi Rae Bareli (UP)
यूपी के रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत रायबरेली पुलिस व सर्विलांस टीम ने चोरी हुए या गुम हुए 15 लाख से अधिक कीमत के 101 मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सौप है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मोबाइल स्वामियों को एसपी कार्यालय बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइलों को उनके सुपुर्द किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन 101 मोबाइलों में रेडमी, सैमसंग, रियलमी, वीवो इत्यादि कंपनियां के फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मोबाइल बरामद करने वाली टीम का हौसला अफजाई के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील किया,कि यदि किसी के साथ मोबाइल चोरी या गुम जैसी घटना होती है तो पुलिस विभाग के दिए गए पोर्टल पर तुरंत जानकारी दें, जिससे पुलिस उनके मोबाइल को रिकवर कर जल्द से जल्द उनके सुपुर्द कर सके। बरामद किये गये मोबाइलों का विवरण-* Redmi 15Micrimax 1Vivo 25Realme 16Oppo 15Samsung 8Tenco sprak 11One plus 2Itel 2Moto 1Lava 2Infinix-03