राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर में राम नाम की गूंज है । अयोध्या में जहा इस ऐतिहासिक समारोह को लेकर तैयारियां जोरो शोरो पर है । तो वही देश के कोने कोने से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन से पूर्व राम नाम में डूबे उनके भक्तों की खबरे तस्वीरें देखने को मिल रही है । ऐसी ही एक खबर और तस्वीर सहारनपुर जिले से सामने आई है ।
इस विडिओ में जिला अधिकारी डॉo दिनेश चंद्र राम भक्ति में लीन नजर आए ,मौका था एक रामकथा का ये रामकथा और राम दरबार कही और नही बल्कि जिला अधिकारी डॉo दिनेश चंद्र के जिला अस्पताल रोड स्थित आवास में लगा था । जिला अधिकारी पूरी तरह भगवान राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे थे ।
जिलाधिकारी सहारनपुर द्वारा आयोजित इस रामकथा कार्यक्रम में उनके परिजनों के साथ साथ कई अधिकारी, समाजसेवी अपने परिवार के साथ इस आयोजन में हिस्सा लेने आए थे । रामकथा के दौरान खुद जिला अधिकारी डॉo दिनेश चंद्र सिंह ने भगवान राम के लिए भजन भी गाए । जिला अधिकारी की इस राम भक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है ।जिसकी हर कोई अपने अपने तरीके से सराहना कर रहा है ।