नोएडा। बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा कदम उठाया है। नोएडा क्षेत्र की सभी 305 बसों में इस साल ऑल-वेदर बल्बों की इंस्टॉलेशन शुरू हो चुकी है। ये बल्ब अब तक हर सर्दी में लगने वाली फॉग लाइट्स की जगह लेंगे।
प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ सुबह और शाम कोहरे से सड़क पर दृश्यता काफी कम हो जाती है, जिससे बस संचालन प्रभावित होने की आशंका रहती है। इसी वजह से रोडवेज ने ऐसी लाइटें लगाने की पहल की है जो न सिर्फ कोहरे में बल्कि बारिश, धूल और कम रोशनी वाली स्थिति में भी बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करेंगी।
अधिकारियों के अनुसार, हर साल फॉग लाइट लगवाने में लगभग दो लाख रुपये का अतिरिक्त खर्च आता था और उनका रखरखाव भी चुनौती भरा रहता था। लेकिन ऑल-वेदर बल्ब एक स्थायी समाधान हैं, जिन्हें बार-बार हटाने या बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह गर्मियों में भी उपयोगी रहेंगे।
साथ ही, ड्राइवरों को कम दृश्यता में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए लगातार प्रशिक्षित किया जा रहा है। बसों को निर्धारित गति सीमा में ही चलाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि यात्रियों को बिना रुकावट सुरक्षित यात्रा मिल सके।