Report By-Deepanshu Sharma Saharanpur(UP)
यूपी के सहारनपुर का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा वर्ल्ड क्लास स्टेशन , यात्रियों के लिए बढ़ाई जा रही सुविधाएं रेलवे स्टेशन को मिला आइएसओ 14001 प्रमाण पत्र बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने, प्रदूषण की रोकथाम, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण प्रबंधक आदि को लेकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन को आईएसओ 14001 प्रमाणपत्र मिला है। यह प्रमाणपत्र अंतरराष्ट्रीय कंपनी डीके बिजनेस सर्विसेज और एसेसमेंट यूके ने जारी किया है। आईएसओ प्रमाणपत्र मिलने से रेलवे अधिकारी गदगद हैं।
सहारनपुर का रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का है। अब इसे वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है। यहां से प्रतिदिन करीब 153 ट्रेनों का आवागमन होता है। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। लिफ्ट, एस्केलेटर के अलावा अब बैटरी संचालित एक वाहन भी आने वाला है। पांच वाटर वेंडिंग मशीनें भी लग गई हैं।प्रदूषण की रोकथाम, कचरा, पर्यावरण, योजना प्रबंधन और बेहतर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनी डीके बिजनेस सर्विसेज और एसेसमेंट यूके ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन को आईएसओ 14001-2015 सर्टिफाइड घोषित किया है। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रेलवे से जोड़ना है। बेहतर सुविधाएं देने का रेलवे स्टेशन को इसका इनाम मिला है। प्रमाण पत्र मिलने पर स्टेशन अधीक्षक एके त्यागी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। तो वही यात्रियो का कहना था कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सभी सुविधाएं पर्याप्त हैं । किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशन परिसर में पूर्ण सुविधाएं की हुई है । उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं स्टेशन प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया