• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-सहारनपुर के लाल ने दसवीं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में जीता काँस्य पदक , गाँव में हुआ भव्य स्वागत

यूपी के सहारनपुर के लाल ने हैदराबाद में हुई प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया है। 15 देशों के करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जिले के अंकित शर्मा ने 85 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। महानगर आगमन पर उनका स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। अंकित का उनके गाँव ढायकी पहुंचने भव्य स्वागत हुआ । क्षेत्रीय विधायक कीरत चौधरी , पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा , सतपाल सिंह एवं ग्राम वासियों ने उन्हे फूल माला पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया । अंकित के पिताजी नरेश दत्त शर्मा सहारनपुर में होमगार्ड की नौकरी करते हैं । उनका कहना था कि कठिनाइयों से घिरे होने के बावजूद अंकित ने कांस्य पदक जीतकर देश ,सहारनपुर ,गांव एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है । इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए ।

इस दौरान अंकित शर्मा ने बताया कि उनको खुशी है कि जहां पर बड़े-बड़े देश के खिलाड़ी मौजूद थे और उसने वहां पर अपनी अच्छे खेल की प्रतिभा दिखाते हुए ब्रांज मेडल जीता उसने अपने कोच व परिवार द्वारा सहयोग करने और आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद भी किया ।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *