Report By-Amit Raj Pal Deoria (UP)
यूपी के देवरिया में सनबीम स्कूल के बच्चों ने परिवरिस पहल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का,नृत्य और संगीत कर मन मोह लिया साथ ही देवरिया सनबीन स्कूल परिसर में भव्य रूप से सजे मंच पर रंग-बिरंगी पो
पोशाकों में सजे बच्चों ने अपनी कला से न केवल दर्शकों का मन मोहा बल्कि उपस्थित जनसमूह को भी संदेश देने का प्रयास किया है। जिससे बताया गया की हम लोग अच्छे परवरिश द्वारा हम एक मूल्यवान, संस्कारवान और सफल भावी पीढ़ी का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम के सर्व प्रमुख अतिथि डॉक्टर अरुणेश नीरन (प्रख्यात साहित्यकार हिंदी व भोजपुरी भाषा एवं अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी महासम्मेलन के महासचिव), मुख्य अतिथि भावना सिंह( पत्नी जिला अधिकारी देवरिया),विशिष्ट अतिथि अलका सिंह( नगर पालिका अध्यक्षा देवरिया) ,अवनीश मिश्रा (निदेशक सनबीम स्कूल देवरिया),नीतू मिश्रा (उपनिदेशिका सनबीम स्कूल देवरिया)तथा अरविंद कुमार शुक्ला( प्रधानाचार्य सनबीम स्कूल देवरिया) ने संयुक्त रूप से तुलसी बेदी पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों में सलोनी श्रीवास्तव (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया),विपिन द्विवेदी( उप जिला अधिकारी देवरिया),सुमन पांडेय (एसडीएम देवरिया) श्रीयेश त्रिपाठी (क्षेत्राधिकार नगर देवरिया),
स्वागत भाषण एवं अतिथियों का सत्कार सनबीम स्कूल देवरिया के निदेशक अवनीश मिश्रा के द्वारा किया गया।
यादों की बारात में सनबीम स्कूल देवरिया के संस्थापक अध्यक्ष स्मृति शेष दिनेश मिश्रा जी के जीवन से जुड़े तथ्यों एवं शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में उनके योगदान से जुड़ी एक झांकी प्रस्तुत की गयी।