Report By-Amit Raj Pal Deoria (UP)
यूपी के देवरिया में सनबीम स्कूल के बच्चों ने परिवरिस पहल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का,नृत्य और संगीत कर मन मोह लिया साथ ही देवरिया सनबीन स्कूल परिसर में भव्य रूप से सजे मंच पर रंग-बिरंगी पोपोशाकों में सजे बच्चों ने अपनी कला से न केवल दर्शकों का मन मोहा बल्कि उपस्थित जनसमूह को भी संदेश देने का प्रयास किया है। जिससे बताया गया की हम लोग अच्छे परवरिश द्वारा हम एक मूल्यवान, संस्कारवान और सफल भावी पीढ़ी का निर्माण कर सकते हैं।
स्वागत भाषण एवं अतिथियों का सत्कार सनबीम स्कूल देवरिया के निदेशक अवनीश मिश्रा के द्वारा किया गया।
यादों की बारात में सनबीम स्कूल देवरिया के संस्थापक अध्यक्ष स्मृति शेष दिनेश मिश्रा जी के जीवन से जुड़े तथ्यों एवं शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में उनके योगदान से जुड़ी एक झांकी प्रस्तुत की गयी।