Report By-Ankit Srivastav Noida (UP)
यूपी के गौतम बुद्ध नगर में डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में 31 दिसंबर 2023 तक चल रहा है द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा।आम जनमानस को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक।
ओवरलोड, विपरीत दिशा एवं नशा करके वाहन चलाने वालों का किया गया चालान। आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति संवेदीकृत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में 15 से 31 दिसंबर 2023 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आज जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के द्वारा पंपलेट व वाहन चालकों को फूल वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही अभियान चलाकर 103 व्यावसायिक वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई एवं वाहनों में बैक लाइट/फाॅग लाइट मानकों के अनुरूप लगाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत पुलिस एवं परिवहन विभाग के द्वारा 12 ओवरलोडेड वाहन, 23 विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों एवं 11 वाहन चालकों का नशे की हालत में पाए जाने पर चालान किया गया।
सहायक संभागीय के परिवहन अधिकारी प्रर्वतन ने बताया कि द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आगामी दिवसों में भी आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।