Report By : ICN Network (Ghaziabad News)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोनी थाने के SHO अनिल राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है। SHO पर आरोप है कि उन्होंने थाने के एक पुराने हिस्ट्रीशीटर चाहतराम को अवैध तरीके से एक गनर दे दिया था। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने SHO को सस्पेंड कर दिया।
मामले में DCP विवेक चंद्र यादव ने दी ये जानकारी…
चाहतराम लोनी थाने का पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है। साल-2022 के बीच में उसकी हिस्ट्रीशीट बंद हुई थी। SHO अनिल राजपूत ने दिसंबर-2023 में कार्यभार संभालने के बाद चाहतराम को थाने से एक गनर दे दिया। जबकि नियम है कि गनर के लिए जिला स्तरीय समिति का एप्रवूल होना चाहिए, लेकिन SHO ने ऐसा कुछ नहीं किया। मामला संज्ञान में आने के बाद SHO अनिल राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है।
DCP का कहना ये भी है कि मैंने पूर्व में भी चाहतराम से गनर हटवाया था, लेकिन एसएचओ अनिल राजपूत ने गुपचुप तरीके से उसको पुन: गनर दे दिया। इस मामले में एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच भी आरंभ कर दी गई है।