• Thu. Jan 29th, 2026

UP: कासगंज में बदमाशों ने मारी SHO को गोली, पशु विवाद को लेकर हुआ था दो पक्षों के झगड़ा

ByIcndesk

Jan 4, 2024
Report By : ICN Network (Kasganj UP)

खबर उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से है, जहां पशु को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलने पर सिकंदपुरवैश्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच इंस्पेक्टर हरिभान सिंह को गोली लग गई। जिसके बाद तत्काल ही घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए आगरा रेफर कर किया गया। वहीं इंस्पेक्टर को गोली लगने की खबर मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

मामले में एसपी का कहना है कि सिकंदपुरवैश्य थाना क्षेत्र के नरपट गांव में पशु को लेकर दो पक्षों के विवाद की सूचना मिली थी। मामले को शांत कराने के लिए SHO हरिभार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। किसी ने उनको गोली मार दी। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस की भारी तैनाती की गई है।

By Icndesk