• Wed. Jan 28th, 2026

UP-श्रावस्ती दो देशों के बीच हुआ वालीबॉल मैत्री मैच,सशस्त्र सीमा बल व नेपाल एपीएफ के जवान आमने सामने

यूपी के श्रावस्ती जनपद के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ वॉलीबॉल मैत्री मैच खेला गया।वही इस मैत्री मैच का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओ में आपसी संबंधों को कायम रखना है।ताकि बॉर्डर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर दोनों देशों के जवान मिलकर अंकुश लगा सके

साथ ही दोनों देशों के जवानों में अच्छे खिलाड़ियों की तलाश करना भी इस खेल का मुख्य उद्देश्य था। 62वी वाहिनी एसएसबी भिनगा के निर्देशानुसार 29वी बटालियन नेपाल APF सोनपथरी कैम्प और एसएसबी सोनपथरी कैम्प के जवानों के मध्य वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।वही इस दौरान सर्वप्रथम मैच की शुरुआत सोनपथरी कैम्प प्रभारी निरीक्षक रघुनाथ द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात हुई। वही दोनो टीम एक दुसरे से कड़ी टक्कर देते हुए इस मैच को नेपाल ए पी एफ सोनपथरी ने 2 -1 से अपने नाम किया।
बताते चले कि इन खेलों का प्रमुख उद्देश्य दोनों देशों के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत एवं संबंधों को कायम रखना, दोनों देशों के रोटी-बेटी के रिश्ते को और अधिक मजबूत और प्रगाढ़ बनाना, दोनों सशस्त्र बलों के बीच आपसी सामंजस्य और समन्वय को और अधिक मजबूत बनाना, बलों में अच्छे खिलाड़ियों की खोज करना, खेल प्रतिभा को निखारना, खेलों को बढ़ावा देना, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले एसएसबी जवानों को याद करना सीमाई क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और होनहार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का पता लगाना है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)