• Sat. Dec 14th, 2024

UP : दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भीषण सड़क हादसे में 6 युवकों के दर्दनाक मौत…

Report By : Sanjeev Kumar , Muzaffarnagar (UP)

Mujaffarnagar : दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर आज मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । हादसा उसे समय हुआ जब दिल्ली के शाहदरा निवासी 6 युवक सियाज कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। मंगलवार सुबह 4:00 बजे जैसे ही कार मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर पहुंची तो रफ्तार तेज होने के कारण हाईवे पर खड़े 22 टायरा ट्रक के नीचे घुस गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि पुरी की पूरी कार ट्रक के नीचे घुस गई और कार सवार सभी छह युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और बचाव कर्मियों ने क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे घुसी कार को बाहर निकाला और सभी मृतकों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सदर विनय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि

 आज दिनांक 14.11.2023 को समय करीब 04.00 बजे थाना छपार पुलिस को शाहपुर कट एनएच 58 पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर तथा थाना प्रभारी छपार मय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी तो पाया कि 01 सियाज कार अनियंत्रित होकर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की तरफ जा रहे 01 ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसमें कार सवार सभी 06 युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गया थी। मृतकों की शिनाख्त 1.शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, 2. पार्श पुत्र दीपक शर्मा, 3. कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, 4. धीरज, 5. विशाल व 01 अन्य दोस्त समस्त निवासीगण शहादरा, दिल्ली के रूप में हुई। थाना छपार पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर यातायात को सुचारु रुप से चलवाया गया। वर्तमान में मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

BYTE= Vinay Sudar (C.O Sadar, UP )

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *