Report By : Aman Tripathi (Kaushambi UP)
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में शामिल होने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। यहीं नहीं हिंदू जागरण मंच ने सपा नेता के काफिले का घेराव किया और हमला कर काला कपड़ा दिखाया। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारे लगाए।
काफिले पर हमले और विरोध के बाद पुलिस फोर्स ने बमुश्किल काफिले को आगे रवाना किया। बौद्ध सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे स्वामी प्रसाद का सिराथू के करनपुर चौराहे के पास हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मंझनपुर क्षेत्राधिकार अभिषेक कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। जानकारी के अनुसार, कई प्रदर्शन कार्यों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही भी शुरू कर दी है।