Report By-Vivek Dubey Etawah(UP)
यूपी के इटावा-इटावा सफारी पार्क में पिछले छः माह से बब्बर शेरो सहित अन्य 16 वन्यजीवों की हुई मौत पर सपा के राष्ट्रीय अधयक्ष ने तोड़ी चुप्पी,सोशल मीडिया के माद्यम से मोजूदा सरकार पर सियासी द्ववेश का बताया कारण,जिस कारण इटावा सफारी पार्क को खत्म करने की साजिश की कही बात,वही इटावा सफारी पार्क में बन्यजीवो कई मौत पर लापरवहाही का भी आरोप लगाते आये नजर,सोशल मीडिया पर कहा कि भाजपा सरकार में संवेदना की कमी ही भोले भाले पशुओं की मौत का बन रही कारण ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा सफारी पार्क में वन्यजीवों की हो रही मौतों पर उठाए सोशल मीडिया के द्वारा सवाल,सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर शेर का वीडियो पोस्ट कर उठाये सवाल,अखिलेश ने लिखा इटावा लॉयन सफ़ारी तिल-तिल कर ख़त्म हो रही है या उसे सियासी विद्वेष के कारण ख़त्म किया जा रहा है? पिछले 6 महीने में 16वीं मौत के रूप में आख़िरकार बाहुबली शेर भी बदइंतज़ामी, एक्सपर्ट डॉक्टर व खानेपीने की कमी और बजट न होने की वजह से जीवन से हाथ धो बैठा,दरअसल भाजपा सरकार में संवेदना की कमी ही इन भोले-भाले पशुओं की मौत का कारण बन रही है। दुखद भी, निंदनीय भी।