Report By-Sudhir Tripathi Raebareli(UP)
यूपी के रायबरेली में सपा के प्रदेश प्रवक्ता आरसी राजन ने हमारे संवाददाता सुधीर त्रिपाठी को दिया बड़ा बयान तीन राज्यों में भाजपा की बंपर जीत व विपक्षी दलों को धूल चाटते हुए,जीत का ताज भाजपा ने जिस तरह पहना, उसे विपक्ष को बेचैन कर दिया है। ऐसे में जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियाँ अपने-अपने हितों को देखते हुए अलग-थलग पढ़ने की घटनाएं सामने आई थी वहीं दूसरी तरफ भाजपा की इस प्रचंड जीत ने फिर से एक मंच पर आने की संभावनाओं को प्रबल कर दिया है।
इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में 69 सीटों पर अपने प्रत्याशी उताने थे लेकिन 69 में से एक भी सीट समाजवादी पार्टी की झोली में नहीं आई। इस बंपर हार के बारे में जब समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आरसी राजन से बात किया गया तो उन्होंने कहा,कि चुनाव में सभी पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार-प्रसार करती हैं, हमने भी पूरी ताकत से प्रचार प्रचार किया। समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए, इसकी वजह थी कि हमारे लिए वह क्षेत्र नया था। लेकिन इसमें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। चुनाव में हार-जीत तो लगी ही रहती है। हमें भरोसा है,कि समाजवादी पार्टी को आने वाले चुनावों में वहां की जनता से प्यार मिलेगा।