Report By-Vibho Mishra Ghaziabad(UP)
यूपी के गाजियाबाद में सपाइयों ने घेरा जिला मुख्यालय, सरकार के खिलाफ चूड़ी लेकर किया प्रदर्शन यूपी। संसद से विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किये जाने के खिलाफ गाजियाबाद में आज सपाइयों ने जिला मुख्यालय का जोरदार घेराव किया। यहां बड़ी संख्या में सपा के पुरुष और महिला कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और चूड़ियां लेकर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी सपाइयों संसद से सस्पेंड किए गए सांसदों को बहाल करने की मांग की। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भी भेजा, जिसमें केंद्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है।प्रदर्शन में शामिल सपा नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार 142 सांसदों का निलंबन कर चुकी है। सांसदों की केवल यह मांग थी कि संसद पर जो हमला हुआ है उसके बारे में प्रधानमंत्री या गृहमंत्री अपना बयान दें। केंद्र सरकार का यह दायित्व है कि अगर सांसद प्रश्न पूछते हैं तो उसका उत्तर दें। लेकिन उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन न करते हुए सांसदों को ही बर्खास्त कर दिया। यह लोकतंत्र की हत्या है, संविधान की हत्या है। हम लोग राष्ट्रपति को ज्ञापन देने यहां पर आए हैं कि इस अलोकतांत्रिक सरकार को बर्खास्त किया जाए। जो सरकार सांसदों के प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकती जो विपक्ष विहीन संसद को चाहती है, वह सरकार देश पर राज्य करने लायक नहीं है।प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार को चूड़ियां पहनने की पेशकश की। एक कार्यकर्ता द्वारा प्रदर्शन के दौरान शर्ट उतारने पर भी हंगामा हुआ।