यूपी के श्रावस्ती जनपद में बीती रात्रि भंगहा मोड़ के पास अचानक से पास में मौजूद पीआरवी 1942 के पुलिस कर्मियों को आवाज सुनाई दी। जिसके बाद नजदीक गए तो उन्होंने देखा कि एक कार पानी में गिर गई है। जिसमें काफी तेजी से पानी भर रहा बिना समय गंवाए टॉर्च लेकर पीआरवी कर्मी पानी में कूद गए।वही गाड़ी का शीशा तोड़कर दो लोगो को बाहर निकाल लाए। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा सुरक्षित है।
दरअसल श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भंगहा मोड़ के बनघुसरा के पास में पीआरवी 1942 अपने तय स्थान पर रुकी हुई थी। वहीं इस वाहन में पुलिस के जवान सुरेंद्र यादव अखिल सिंह और कुलदीप कुमार मौजूद थे। तभी अचानक से एक अल्टो कार नहर के पानी में जा गिरी।आवाज सुनकर पीआरवी कर्मियों ने बिना समय गंवाए आसपास के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद टॉर्च लेकर खुद के जान की परवाह किए बिना पानी में कूद गए। आखिरकार पानी में वाहन के शीशे को तोड़कर कार सवार 2 लोगों को पानी से बाहर पुलिसकर्मी निकाल लाए।वही तत्काल की गई इस कार्रवाई से एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया।जबकि दूसरे की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक कार में सवार मृतक शिवकुमार और सुरक्षित बचे जीवनलाल भंगहा क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है। वहीं पीआरवी के तीनों पुलिसकर्मियों के बहादुरी को लेकर जिले में खूब सराहना हो रहे रही।