• Mon. Dec 23rd, 2024

UP: गोंडा में SSP ने किया 48 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें लिस्ट

ByICN Desk

Jan 16, 2024

Report By : ICN Network (Gonda UP)

उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में देर रात गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 48 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। जारी सूची के अनुसार, पुलिस लाइन में तैनात रहे 48 पुलिसकर्मियों को थानों पर तैनाती दी गई है।

सूची में इन सबके नाम है शामिल…
इस लिस्ट में मुख्य आरक्षी मनोज कुमार यादव को पेशी अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आरक्षी अंगद कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर, महिला मुख्य आरक्षी संज्ञा भारती को कोतवाली नगर, मुख्य आरक्षी राजेश प्रताप यादव को कोतवाली नगर व अशोक यादव कोतवाली नगर में तैनाती दी गई है‌। बंका सिंह, महेश कुमार, सुमित्रा चौहान, विपिन बिहारी पटेल, नरेंद्र यादव, देवानंद वर्मा, दिलीप कुमार, सर्वेश कुमार और रवि प्रकाश यादव को कोतवाली देहात भेजा गया है। आरक्षी विनय कुमार व राकेश सिंह को इटियाथोक, चेतन पांडे व बिजली प्रसाद को खरगूपुर, मुख्य आरक्षी जयमाल, दीपेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार व विजयनाथ यादव को मनकापुर में तैनाती मिली है। मुख्य आरक्षी उमानाथ यादव को क्षेत्राधिकार कार्यालय लाइन से क्षेत्राधिकारी कार्यालय नगर भेजा गया है। मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार व नितेश यादव को छपिया, हरिओम मद्धेशिया व राज नारायण यादव, सरोज कुमार रावत व प्रमोद कुमार को खोंडारे, दया यादव, सिंपल मौर्या व विजय बहादुर यादव को नवाबगंज तथा अरुण यादव, निखिल राठौर व शुभम मौर्य धानेपुर भेजा गया है। धर्मेंद्र यादव व अजय सिंह को तरबग, मंगल सिंह यादव व उपेंद्र कुमार को परसपुर तथा राजू प्रसाद को मोतीगंज भेजा गया है।नितेश कुमार व आदित्य पाल करनैलगंज भेजे गए हैं। सत्येंद्र कुमार व राकेश कुमार यादव कटरा बाजार, संजय कुमार सिंह, राम सुमंत प्रसाद, रणविजय मिश्रा व सुरेश यादव को वजीरगंज में तैनात किया गया है। मुख्य आरक्षी उमानाथ यादव को क्षेत्राधिकार कार्यालय लाइन से क्षेत्राधिकारी कार्यालय नगर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *