Report By : ICN Network (UP)
देश में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी हो रही है। आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां भी जोंरो पर हैं। इसको लेकर तमाम प्रमुख हस्तियों को न्योते भी भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश और दुनिया से कई वीवीआईपी मेहमानों के इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की आशंका है। इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस ने भी अपनी कमर सर ली है। दरअसल, 22 जनवरी 2024 को होने वाली राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते अयोध्या में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। यहां पर पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ वीवीआईपी ड्यूटी में आने वाली एसपीजी के अतिरिक्त एटीएस के कमांडो, स्नाइपर, हिडेन कैमरा, पीएसी, पुलिस के साथ खुफिया सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है।
भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या के दौरे पर होंगे। जिसके मद्देनजर यूपी पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। मीडिया रिपोट के अनुसार, पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में श्री राम हवाई अड्डे का उद्घाटन करने जा रहा है। PM मोदी के आगमन से पहले भारत-नेपाल की खुली सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सशस्त्र सीमा बल (SSB) गोरखपुर के उप महानिरीक्षक (DIG) अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि इलाके में अवांछित तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। यहीं नहीं लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले उनकी पहचान सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया है।
सीसीटीवी कैमरों से रहेगी हर तरफ नजर
DIG अखिलेश्वर सिंह ने भी बताया कि मुख्य सड़कों के अलावा एसएसबी चौकियों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। डॉग स्क्वॉड और महिला विंग की एक प्लाटून भी तैनात की गई है। इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा पुलिस, स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) और खुफिया एजेंसियों को सीमा पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। डीआइजी ने ये भी कहा कि नेपाल से सीमा साझा करने वाले महराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों में पुलिस और एसएसबी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।