UP T20 League 2025: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग (UPPL) 2025 का 20वां मुकाबला एक धमाकेदार अंदाज में समाप्त हुआ। रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मेवेरिक्स ने लखनऊ फाल्कन्स को 93 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी। इस एकतरफा मुकाबले में मेरठ ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लखनऊ को पूरी तरह पस्त कर दिया। लखनऊ फाल्कन्स के गेंदबाज बेबस नजर आए, तो उनके बल्लेबाज मेवेरिक्स के सामने घुटने टेकते दिखे।
टॉस जीता, मैदान पर कब्जा
मेरठ मेवेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो मैदान पर सोने की तरह चमका। सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने आक्रामक शुरुआत करते हुए गेंदबाजों की खबर ली। उन्होंने 31 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके बाद कप्तान रिंकू सिंह और ऋतुराज शर्मा ने चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात की कि स्टेडियम में दर्शक झूम उठे। रिंकू ने 27 गेंदों में 211.11 की स्ट्राइक रेट से 57 रन जड़े, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
ऋतुराज और ऋतिक का तूफानी अंदाज
ऋतुराज शर्मा ने 37 गेंदों में नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। अंत में ऋतिक वत्स ने महज 8 गेंदों में 437.50 की स्ट्राइक रेट से 35 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर स्कोर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। मेरठ मेवेरिक्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें कुल 17 छक्कों की बारिश ने लखनऊ के गेंदबाजों को हक्का-बक्का कर दिया।
लखनऊ की पारी ढह गई
234 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की पारी 18.2 ओवर में 140 रनों पर सिमट गई। समीर चौधरी ने 46 रनों की पारी खेलकर कुछ प्रतिरोध दिखाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सके। मेरठ के गेंदबाजों ने लखनऊ को कोई मौका नहीं दिया। यश गर्ग और जीशान अंसारी ने 3-3 विकेट झटके, जबकि विजय कुमार और कार्तिक त्यागी ने 2-2 शिकार किए।
रिंकू की मेवेरिक्स का दबदबा
रिंकू सिंह की अगुवाई में मेरठ मेवेरिक्स ने इस मुकाबले में हर मोर्चे पर लखनऊ फाल्कन्स को धराशायी किया। 93 रनों की इस धमाकेदार जीत ने उनकी ताकत का लोहा मनवाया और यूपी टी20 लीग 2025 में उनके विजयी अभियान को और मजबूत किया। रिंकू और उनकी टीम का यह तूफानी प्रदर्शन निश्चित रूप से आने वाले मैचों में विरोधियों के लिए खतरे की घंटी है।