यूपी के राय बरेली में एक ऐसा सरकारी टीचर जो प्रधानमंत्री अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं। इसकी खुशी देश भर में लोग अपने-अपने तरीके से व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे ही एक रायबरेली में शिक्षक ने खुशी व्यक्त किया, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो कुछ दिन पहले का है लेकिन बहुत खास है। वायरल वीडियो में शिक्षक “मेरे घर राम आये हैं” की धुन पर बच्चों को डांस करा रहे हैं,जिसे जो भी देखता है मंत्रमुग्ध हो जाता हैं।
यह शिक्षक उँचाहार ब्लॉक के भवानीदीन मुरारमऊ प्राथमिक विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक तैनात है। संगीत व डांस के माध्यम से खेल-खेल में शिक्षा देने के इनके पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके है।
ताज़ा वीडियो के बारे में कौशलेश बताते हैं, कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह गीत देश भर में लोगो की यहां तक कि बच्चे-बच्चे की ज़ुबांन पर है। स्कूल में भी कुछ बच्चे इस गीत को गुनगुना रहे थे। उनके मन में इसे नृत्य के माध्यम से और मोहक बनाने का विचार आया। रिहर्सल के दौरान किसी ने इसे बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।