Report By-Vidya Prakash Bharti Mirzapur(UP)
यूपी के मिर्ज़ापुर में अभी तक आप इंसान का दिल चोरी होने की बातें सुनते रहे होंगे। किसी शहर का दिल चोरी होने की घटना नहीं सुनी होगी लेकिन मिर्जापुर में ऐसा घटित हुआ है। रेलवे स्टेशन के दक्षिणी द्वार पर बनाया गया आई लव मिर्जापुर लिखा सेल्फी प्वाइंट चोरी हो गया है। रेल प्रशासन और पुलिस शहर के दिल की रक्षा नहीं कर सकी। किसी भी शहर में रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके को लाइफ लाइन माना जाता है। शहर के बीच स्थित रेलवे स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट बना हो तो वह लोगों के आकर्षक का केंद्र होता है। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन शहर के बीच में स्थित है।
29 नंवबर 2022 को रेलवे स्टेशन के दक्षिणी द्वार का लोकार्पण किया गया था। इसके बनने से लालगंज, मड़िहान, चुनार, छानबे के अलावा सोनभद्र जिले के यात्रियों को स्टेशन आने-जाने में सहूलियत हो गई है। दक्षिणी गेट पर छह टिकट काउंटर बनाए गए हैं। साथ ही फुट ओवरब्रिज, स्वचालित सीढ़ी की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा आई लव मिर्जापुर लिखा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। इसमें लव की जगह दिल का प्रतीक लगाया गया था। आकर्षक परिसर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। इसके चलते आस-पास चोर उचक्कों और नशेड़ियों का जमावड़ा होने लगा। यही वजह है कि स्टेशन पर लगा सेल्फी प्वांइट धीरे-धीरे चोरी होने लगा। पहले एक-एक अक्षर और फिर लव की जगह लगा दिल चोर ले गए। अब तो पूरा सेल्फी प्वाइंट भी चोरी हो गया है। इससे रेल प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर प्रश्न चिह्न लग गया है।