अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कानपुर में श्रीराम सेवा मिशन के तत्वाधान में एक भव्य सनातन यात्रा निकाली गयी इस यात्रा में अंतरराष्ट्रीय रेसलर डब्ल्यूडब्ल्यूई फेम“द ग्रेट खली” भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के महज दो दिन बचे हैं
कानपुर में भी लोग बहुत ही धूम से शहर के अलग अलग कोने में दैविक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं इसी को देखते हुए रावतपुर के रामलला मन्दिर से एक सनातन यात्रा निकाली गयी इस यात्रा में बड़ी संख्या में सनातनी और भाजपाई सम्मलित हुए,यात्रा का शुभारम्भ भगवान राम लला की आरती करके मंदिर परिसर से ही शुरू होकर शहर के अलग- अलग स्थानों से होते हुए करीब 25 किमी की यात्रा तय करके मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में यात्रा का समापन हुआ
इस दौरान श्रीराम सेवा मिशन के सरंक्षक रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी और उनके सहयोगियों ने जगह जगह आमजनों को निःशुल्क मिट्टी के दीपक के साथ ही 10 हजार यथार्थ भगवत गीता एवं श्री राम मंदिर पर आधारित कैलेंडर का भी वितरण किया गयामीडिया से बातचीत के दौरान वर्ल्ड रेसलर द ग्रेट खली ने कहां कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है और मैं अपने घर मे दीपक जलाऊंगा इसके साथ ही रिश्तेदारों से भी कह दिया है वो भी अपने घर मे दीवाली मनाए विपक्ष के न्योते मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसको न्योता मिला है और वो नही जाएगा तो वो बहुत बदनसीब है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पहली बार कानपुर शहर आए हैं और राम सनातन यात्रा में सम्मिलित होकर बहुत ही अच्छा लग रहा है उन्होंने कहा कि अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वह मंदिर दर्शन करने भी जाएंगे