Report By – Himanshu Garg (UP)
उत्तर प्रदेश में साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब उन्होंने ठगी करने के लिए पुलिसवालों का भी प्रयोग करने शुरु कर दिया है। ताजा मामला बरेली जिले का है, जहां साइबर ठगों ने बरेली के आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मैसेज कर कई लोगों से रुपयों की मांग कर डाली। किसी ने इसकी जानकारी आईजी को दी। जिसके बाद आईजी ने फौरन संबंधित विभाग से शिकायत की। साथ ही एक्स के माध्यम से बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। कोई मैसेज करने वाले को पैसे ना दे।
पुलिस टीम जांच में जुटी
फिलहाल तो मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम जांच में जुटी है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आईजी राकेश सिंह के अनुसार, कोई फर्जी फेसबुक आईडी से उनके परिचितों से पैसे मांग रहा है। इसको लेकर आईजी के पास उनके कई परिचितों के फोन आए। जिसके बाद उन्होंने इस जानकारी को साझा किया और बताया कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है। कोई साइबर ठग फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा है। इसलिए आग्रह है कि कोई भी पैसे ट्रांसफर ना करें।