मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा के पास रहने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग है तो 10 अगस्त से पहले आरसी और आधार कार्ड जमा करें। ऐसा न करने पर टोल पर मिलने वाली छूट खत्म हो जाएगी और पूरे 115 रुपये कटेंगे। नवीनीकरण हर साल 30 जून को कराना होता है जिसकी जानकारी न होने पर लोगों को परेशानी हो रही है।
सिवाया टोल टैक्स के 10 किलोमीटर दायरे में रहने वाले वह लोग, जिनकी गाड़ी पर फास्टैग लगा है। वह 10 अगस्त से पहले टोल आफिस में पहुंचकर अपनी गाड़ी की आरसी और आधार कार्ड जमा करा दें।
अगर जमा नहीं की तो आपकी गाड़ी टोल से निकलेगी तो लोकल में मिलने वाली छूट नहीं मिलेगी। पूरे 115 रुपये ही फास्टैग से कट जाएंगे। टोल आफिस में गाड़ी चढ़ जाएगी तो मात्र 25 रुपये ही टोल कटेगा।पल्लवपुरम, मोदीपुरम, कंकरखेड़ा समेत लगभग 25 से अधिक कालोनी और 10 से अधिक गांव सिवाया टोल के 10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं। हर साल लगभग 16000 गाड़ियों की आरसी और आधार कार्ड जमा होते हैं।पल्लवपुरम के रहने वाले कुछ लोगों ने टोल पर पहुंचकर शिकायत की है कि उनके फास्टैग से पहले 25 रुपये कटते थे, लेकिन अब पूरे 115 रुपये कट रहे हैं। टोल पर रिकार्ड चेक किया गया तो पता चला कि हर सल 30 जून को गाड़ी का नवीनीकरण कराना जरूरी होता है। लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं थी। जिस कारण टोल पूरा काटा जा रहा था।