• Tue. Jan 21st, 2025

UP-75वें गणतन्त्र दिवस पर साईकिल से घूमने की पर्यटकों को मिली सौगात

75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामनगर वन प्रभाग में कार्बेट फॉल नई एक्टिविज से पर्यटक पचास रुपये में साइकलिंग की शुरूआत करने जा रहा है जिससे यहां और ज्यादा टूरिज्म बढ़ाने की संभावना बढ़ जाएगी ।

मुख्य वन संरक्षक पी के पत्रों ने बताया कि रामनगर वनप्रभाग नए कार्बेट फाल मे गणतंत्र दिवस के दिन साइकलिंग ट्रेक का शुभारंभ किया। जिससे यहां पर पर्यटकों को कार्बेट फाल तक जाने के 2 किलोमीटर ट्रैक में साइकिल का अनुभव मिल सकेगा जो जंगल के बीच से होकर गुजरता है इसके लिए पहले चरण क्रम में 10 साइकिल से प्रोटेक्ट्स कॉर्बेट में जा सकेंगे जिसका किराया ₹50 निर्धारित किया गया है कार्बेट फल के पास साइकिलिंग का अनुभव कॉर्बेट नेशनल पार्क के बाहर एक एक्स्ट्रा एक्टिविटी होगी मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं प्रसन्न कुमार पत्रों ने साइकिल ट्रैक का उद्घाटन किया इस अवसर पर वन संरक्षक पश्चिमी व्रत दीपचंद प्रभगीय वन अधिकारी, उप निदेशक दिगन्ध नायक, किरण शाह सहित अन्य नेचर गाइट एंव वन कर्मी भी उपस्थित रहे।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *