Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)
नोएडा के बिशनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया यहां जब एक महिला का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार, मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ मृतका के परिजनों ने उसके पति पर उत्पीडन करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, मूल रूप से मिर्जापुर निवासी बृजेश शर्मा अपनी पत्नी सुधा शर्मा और बेटी के साथ बिशनपुर गांव में किराए पर रहता था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है।
बता दें बृजेश शर्मा एक निजी कंपनी में नौकरी करता है शनिवार को वह घर से अपनी ड्यूटी के लिए चला गया। कुछ देर बाद पड़ोसियों ने उसे फोन कर सूचना दी की सुधा शर्मा ने फांसी लगा ली है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बृजेश शर्मा ने बताया कि सुधा पिछले काफी समय से कहीं बाहर घूमने जाने के लिए कह रही थी। बेटे की तबीयत खराब होने के कारण उसने इनकार कर दिया था।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह का मामला भी प्रकाश में आया है। महिला के परिजनों ने बृजेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अभी तक महिला के परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। पति पत्नी और बच्चा तीनों बिशनपुरा में किराए के कमरे में रहते थे।