Report By : Ankit Srivastav (Ghaziabad UP)
यूपी के गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दो दोस्तों को धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर जब कार्रवाई करने को लेकर मांग उठी तो पुलिस हरकत में आई और दोनों दोस्तों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान राहुल जाटव और मनीष कोरी के रूप में हुई है। दोनों नंदग्राम थाना क्षेत्र के गांव घूकना में एक ही गली में रहते हैं और दोस्त हैं।
मामले में ये बोली पुलिस
पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले दोनों युवकों ने घूकना में रात के समय एक ही जगह खड़े होकर आपत्तिजनक वीडियो बनाई। राहुल जाटव द्वारा जो वीडियो बनाई गई, उसमें वो श्रीराम और सीता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। जबकि मनीष कोरी ने भीमराव अंबेडेकर को लेकर टिप्पणी की। वीडियो सोशल मीडिया पर 30 जनवरी को वायरल हुई। लोग इन दोनों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगने लगे।
इसी दौरान 30 जनवरी की रात में गांव घूकना के चौक पर लगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई। 31 जनवरी की सुबह लोगों को ये बात पता चली। दिनभर हंगामा होता रहा। लोगों का शक इन्हीं दोनों युवकों पर गया, जो एक-दूसरे को लेकर टिप्पणी कर रहे थे। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने में दोनों आरोपियों की कोई भूमिका नहीं हालांकि पुलिस जांच पूछताछ में पता चला है कि मूर्ति क्षतिग्रस्त होने में दोनों आरोपियों की कोई भूमिका नहीं थी। क्योंकि दोनों का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद वे इलाके से फरार हो गए थे।