Report By-Sudhir Tripathi Raebareli (UP)
यूपी के रायबरेली में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मीठापुर गांव में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का स्वागत किया। इस दौरान आस-पास के सैकड़ो ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभन्न योजनाओं के लाभार्थियों को केंद्रीय मंत्री ने लाभ वितरित किया। केंद्रीय मंत्री ने सोनिया गांधी पर हमलावर होते हुए कहा,कि रायबरेली के लोग अपना काम कराने के लिए पड़ोसी जनपद फतेहपुर में मुझसे मिलने आते हैं, उन्हें इसलिए हमारे पास आना पड़ता है क्योकि जनता का काम उनके नेता नहीं करते है। उन्होंने कहा कि यूपीए गवर्नमेंट के दौरान जनता महंगाई,भ्रष्टाचार से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आस्था व्यक्त किया है और जनता की अपेक्षाओं पर आज प्रधानमंत्री मोदी खरे उतर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है।
कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी देश की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है जबकि कांग्रेस के शाशन काल में बहुत पीछे थी। उन्होंने लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देते हुए कहा,कि यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी है। मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं, इसलिए आज मोदी की बात को जानता मोदी की गारंटी के रूप में मानती है। कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं का लाभ पा चुके लाभार्थियों ने अपनी कहानी अपनी जुबानी बयां किया।