Report By-Anjani Kumar Mishra Amethi (UP)
यूपी के अमेठी में लूट की बड़ी वारदात सामने आई जहां देर रात पेट्रोल पंप बंद घर जा रहे कार सवार पेट्रोल पंप मैनेजर और उनकी पत्नी से बाइक सवार आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश ने असलहे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।बदमाश सोने की चेन और दो लाख रुपए नगद लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेता रोड का है जहां देर रात पेट्रोल पंप मैनेजर राघवेंद्र शुक्ला अपनी पत्नी सीमा के साथ कार से घर जा रहे थे।
राघवेंद्र अभी नेता रोड पर स्थित महर्षि शांडिल्य महाविद्यालय के पास पहुँचे ही थे कि पीछे से दो बाइको पर सवार छह नकाबपोश बदमाश आए और डंडे से मारकर कार का अगला शीशा तोड़ दिया।राघवेंद्र जब तक कुछ समझ पाते बबदमाशों ने कार को रुकवा लिया।कार रुकते ही बदमाशों ने असलहे के बल पर सीमा के गले की सोने की चेन और दो लाख रुपए नगद लूट कर फरार हो गए।विरोध करने पर बदमाशों ने राघवेंद्र की जमकर पिटाई भी की।बदमाशो के जाते ही राघवेंद्र ने राहगीरों के फोन से पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज सीओ मयंक द्विवेदी और एसएचओ अमर सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में जुट गए।गौरीगंज थाना क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बरना टीकर में किसान सेवा केंद्र के नाम से पेट्रोल पंप है जिस पर राघवेंद्र शुक्ला मैनेजर थे।राघवेंद्र पेट्रोल पंप बंद करवाकर देर रात अपनी पत्नी के साथ अपने घर दुलापुर जा रहे थे।