• Thu. Apr 17th, 2025

यूपी में दोपहिया और चारपहिया वाहन खरीदना हुआ महंगा, योगी सरकार ने बढ़ाया वन टाइम टैक्स

Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश में वाहन खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। राज्य सरकार ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर लगने वाले वन टाइम टैक्स (OTT) में बढ़ोतरी कर दी है। यह निर्णय मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसमें परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

अब 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली नॉन-एसी कारों पर टैक्स 7% से बढ़कर 8% हो गया है, जबकि इसी दायरे की एसी कारों पर यह दर 8% से बढ़ाकर 9% कर दी गई है। 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली कारों पर पहले 10% टैक्स लगता था, जो अब 11% कर दिया गया है।

दोपहिया वाहनों की बात करें तो 40,000 रुपये से कम कीमत वाली बाइकों पर टैक्स दर 7% ही बनी रहेगी, लेकिन इससे अधिक कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर टैक्स 8% से बढ़ाकर 9% कर दिया गया है।

सरकार का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी गई छूट की वजह से उसे लगभग 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था। नई टैक्स दरों से अनुमान है कि सरकार को करीब 412 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।

इस फैसले के बीच सरकार ने टैक्सी (चारपहिया) वाहनों पर लगने वाले परिवहन कर में कुछ राहत भी दी है। हालांकि, निजी वाहन खरीदने वालों पर अब अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। टैक्स बढ़ोतरी के कारण राज्य में वाहन बिक्री पर असर पड़ सकता है, लेकिन सरकार को अपने राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *